![]() |
क्षतिग्रस्त वाहन |
सुलतानपुर | संवाददाता
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की स्कार्पियो वाहन भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सोमवार रात करीब 8:40 बजे आरएचएस 116.700 माइल स्टोन के पास हुआ।
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कार्पियो कूरेभार टोल से चढ़कर हलियापुर टोल की ओर जा रही थी, तभी एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।
तीन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत
हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए कूरेभार सीएचसी ले जाया गया, जहां सत्येंद्रकांत पांडेय, शशिबाला पांडेय और रीता देवी को मृत घोषित कर दिया गया। सभी श्रद्धालु बिहार प्रांत के रहने वाले थे और मंगलवार को अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन करने जा रहे थे।
हादसे में अन्य श्रद्धालु घायल
वाहन में करीब आधा दर्जन श्रद्धालु सफर कर रहे थे, जिनमें से कुछ घायल हुए हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
शोक में डूबा परिवार
इस भीषण हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments