योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत SWAT/एसओजी, सर्विलांस सेल और थाना रोजा पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की।
संयुक्त पुलिस टीम ने 30 मार्च 2025 को देर रात मुखबिर की सूचना पर पिपरिया सड़क के आगे नहर बंबा रहीमपुर जाने वाले रास्ते से देवदत्त पुत्र रामौतार (निवासी ग्राम रुद्रपुर, थाना तिलहर, जनपद शाहजहांपुर) और प्रदीप कुमार पुत्र नारो यादव (निवासी ग्राम केकरगढ़, थाना पांकी, जिला पलामू, झारखंड) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से 01 किलो 23 ग्राम अवैध अफीम, 01 मोटरसाइकिल (UP27 Y 8570), दो मोबाइल (itel और Samsung) एवं 1500 रुपये नकद बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं. 189/2025 धारा 8/18 NDPS एक्ट के तहत थाना रोजा में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
देवदत्त पुत्र रामौतार पर पहले से NDPS एक्ट, बलात्कार, ठगी, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम से जुड़े कई मामले दर्ज हैं, जबकि प्रदीप कुमार पर भी NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
अभियुक्तों का कबूलनामा
पूछताछ में देवदत्त ने स्वीकार किया कि वह अफीम दिल्ली लेकर जा रहा था और विभिन्न स्थानों पर ग्राहकों को सप्लाई करता था। वहीं, प्रदीप कुमार ने बताया कि वह झारखंड से अफीम लाकर अलग-अलग जगहों पर बेचता था।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, थाना रोजा
- उप निरीक्षक राजेश कुमार, शुभम भारती
- कॉन्स्टेबल अरुण तोमर, राजेश कुमार
- SWAT/एसओजी और सर्विलांस टीम के अन्य सदस्य
पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 Comments