योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। रोज़ा थाना कोतवाली में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर गंगा सिंह यादव ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए पुलिस सेवा के असली मायने दिखाए। मामला तब सामने आया जब एक बुजुर्ग महिला अपनी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची। उनकी कमजोर स्थिति को देखते हुए इंस्पेक्टर गंगा सिंह यादव तुरंत कुर्सी लेकर उनकी ओर दौड़े और सम्मानपूर्वक उन्हें बैठाया।
बुजुर्ग महिला से उनकी समस्या को विस्तार से सुनने के बाद, इंस्पेक्टर ने न केवल उनकी शिकायत का समाधान किया बल्कि उनके सुरक्षित घर वापसी की भी व्यवस्था की। उन्होंने बुजुर्ग महिला के लिए ई-रिक्शा बुलवाया, उसका किराया स्वयं दिया और कुछ आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इस मानवीय व्यवहार से महिला भावुक हो गईं और उन्होंने इंस्पेक्टर गंगा सिंह यादव का आभार व्यक्त किया। साथ ही, उन्होंने इंस्पेक्टर से उनका मोबाइल नंबर भी लिया।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला अपने पैसे न मिलने की शिकायत लेकर आई थीं, जिसे क्राइम इंस्पेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हल कर दिया। समाधान मिलने के बाद महिला संतुष्ट दिखीं और उन्होंने रोज़ा पुलिस का धन्यवाद किया।
क्राइम इंस्पेक्टर गंगा सिंह यादव की यह दरियादिली पुलिस सेवा के प्रति उनकी संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाती है। उनकी इस पहल की चौतरफा सराहना हो रही है।
0 Comments