Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखनऊ पुलिस ने 10-10 हजार के इनामी दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

प्रधान संपादक मो शोएब ✍️ 

लखनऊ, 28 मार्च 2025: काकोरी थाना क्षेत्र में 21 मार्च को हुए दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे दो वांछित अपराधियों को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत इन दोनों अभियुक्तों को पकड़ा गया, जिन पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

हत्या का मामला:
21 मार्च की सुबह करीब 8:30 बजे काकोरी क्षेत्र में मनोज लोधी और रोहित लोधी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान की और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

गिरफ्तारी की कार्रवाई:
पुलिस टीम ने 28 मार्च को खुर्शीदाबाद मार्ग, बख्शी का तालाब से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

  1. विनीत कुमार पुत्र प्रकाश (उम्र 27 वर्ष)
  2. अनिल कुमार उर्फ टाडा पुत्र खिलाड़ी (उम्र 35 वर्ष)

पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हत्यार (हसिया नुमा धारदार हथियार) भी बरामद किया है।

पुरस्कृत होगी पुलिस टीम:
इस सफलता के लिए पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस अभियान में थाना प्रभारी काकोरी अभिषेक दवाच्या, निरीक्षक नवाब अहमद, उपनिरीक्षक अनूप सिंह, राजीव सिंह, मनीष कुमार, अंशुमान कुमार, कांस्टेबल गोविंद भदौरिया और कांस्टेबल धीरेंद्र मोर्या शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments