ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र सिंह यादव
शाहजहांपुर, 28 मार्च 2025: नगर निगम शाहजहांपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी गई है। निर्धारित विज्ञप्ति संख्या सी-1500 दिनांक 15 मार्च 2024 के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अब इन पदों पर भर्ती परीक्षा के आयोजन की तिथि घोषित कर दी गई है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, पात्र अभ्यर्थियों की सूची नगर निगम कार्यालय एवं अन्य संबंधित विभागों में चस्पा की गई है। परीक्षा 2 अप्रैल 2025 को विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को अपने नाम की पुष्टि और परीक्षा से संबंधित जानकारी नगर निगम कार्यालय के सूचना पट्ट से प्राप्त करने की सलाह दी गई है।
जिला अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी, जिनका नाम सूची में शामिल होगा। किसी भी आवेदनकर्ता द्वारा गलत जानकारी या कागजात प्रस्तुत करने पर उनकी उम्मीदवारी स्वतः निरस्त कर दी जाएगी।
अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और अपने आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं। परीक्षा में अनियमितता की स्थिति में जिम्मेदारी स्वयं उम्मीदवार की होगी।
0 Comments