Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल को कार्यक्रम के दौरान पैर में चोट, डॉक्टरों ने 10 दिन का आराम बताया

विशेष संवाददाता लखनऊ 

लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल को सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान पैर में चोट लग गई। घटना मुन्नू खेड़ा क्षेत्र में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान हुई, जब वे मंच की ओर बढ़ रही थीं। इसी दौरान मैट पर पैर फिसल जाने से उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गिर पड़ीं।

चोट लगने के बाद उन्हें तुरंत बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उनके पैर में प्लास्टर चढ़ाया। डॉक्टरों की सलाह पर महापौर को 10 दिनों का पूर्ण विश्राम करने की सलाह दी गई है।

महापौर की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और चिकित्सकीय निगरानी में उनका उपचार जारी है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Post a Comment

0 Comments