योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम ने एक और सराहनीय कार्य करते हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए युवक की 20 हजार रुपये की शत-प्रतिशत धनराशि वापस कराकर पीड़ित को बड़ी राहत दी है। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे साइबर अपराध निरोधक अभियान के अंतर्गत यह सफलता प्राप्त हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री अंकित कुमार पुत्र चुन्नू लाल, निवासी थाना सदर बाजार, ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके बैंक खाते से यूपीआई के माध्यम से एक बार में 20,000 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है।
शिकायत मिलते ही थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए गहन जांच-पड़ताल की। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने संबंधित बैंक एवं अन्य माध्यमों की सहायता से शिकायतकर्ता की पूरी धनराशि 20,000 रुपये उनके खाते में वापस करवा दी।
पुलिस की इस कार्यवाही से संतुष्ट होकर पीड़ित युवक ने साइबर सेल टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। इस कार्य से एक बार फिर साइबर क्राइम थाना शाहजहांपुर की सतर्कता और तत्परता सिद्ध हुई है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:
- निरीक्षक श्री इन्द्रपाल सिंह, प्रभारी, साइबर क्राइम थाना, शाहजहांपुर
- हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार, साइबर क्राइम थाना, शाहजहांपुर
- कांस्टेबल अखिलेश कुमार, साइबर क्राइम थाना, शाहजहांपुर
संदेश:
जागरूक रहें, सतर्क रहें और साइबर अपराध से सुरक्षित रहें। किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
— मीडिया सेल, जनपद शाहजहांपुर
0 Comments