योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 03 अप्रैल 2025 – जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राजस्व वादों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने तहसीलवार लंबित वादों की समीक्षा करते हुए उप जिलाधिकारी और तहसीलदारों को तीन से पांच वर्ष से अधिक पुराने वादों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
धारावार राजस्व वादों के निस्तारण के निर्देश
- धारा 144, 24, 34, 67, 80, 116 एवं 38(2) के लंबित वादों की समीक्षा की गई।
- धारा 229बी और 144 के तीन से पांच वर्ष पुराने वादों को अप्रैल माह में ही निस्तारित करने के आदेश।
- धारा 34 के 45 दिनों से अधिक लंबित वादों को 15 अप्रैल तक निस्तारित करने के निर्देश।
- धारा 38(2) में एक वर्ष से अधिक लंबित वादों को इसी माह निस्तारित करने के निर्देश।
- धारा 116 के तीन वर्ष से अधिक पुराने वादों के शीघ्र निस्तारण पर जोर।
देरी होने पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी वाद को दर्ज करने में अनावश्यक देरी होती है, तो संबंधित तहसीलदार और नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संजय कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राशिद अली, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments