योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 03 अप्रैल 2025 – जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम स्तर पर आयोजित जन चौपालों को लेकर बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब प्रत्येक गुरुवार को होने वाली जन चौपाल का आयोजन शुक्रवार को अपराह्न 01:00 बजे से किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि माह अप्रैल 2025 के रोस्टर के अनुसार जन चौपालों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने निर्धारित ग्रामों में पहुंचकर योजनाओं और कार्यों का सत्यापन करें और शनिवार सायं तक जिलाधिकारी कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि एक नया जन चौपाल पोर्टल विकसित किया गया है, जिसमें—
जन चौपाल के दौरान नोडल अधिकारी संबंधित गांव में जाकर—
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गांवों से कूड़ा इकट्ठा कर आरआरसी सेंटर तक पहुंचाया जाए और प्रत्येक घर से 50-50 रुपये यूजर चार्ज लिया जाए।
आशा और एएनएम कार्यकर्ता घर-घर जाकर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत निरीक्षण करेंगी।
जिलाधिकारी ने घोषणा की कि तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नोडल अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी मेहनत से कार्य करें और जन चौपाल को सफल बनाएं।
0 Comments