योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
प्रयागराज, 03 अप्रैल 2025 – श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित भगवान निषादराज गुह्य के जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 579 करोड़ रुपये की 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीराम और निषादराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर निषादराज पार्क का निरीक्षण किया और एक जनपद एक उत्पाद योजना पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
मत्स्य पालकों और नाविकों को मिली आर्थिक सहायता
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने निषादराज बोट सब्सिडी योजना के तहत 1,100 नाविकों को 3.20 करोड़ रुपये तथा मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत 1,400 मत्स्य पालकों को 20 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया। इसके अलावा, किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मत्स्य पालकों को 138 करोड़ रुपये का ऋण और स्वयं सहायता समूहों को अनुदान राशि का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया।
श्रृंगवेरपुर को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विकसित करने की योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार पूर्वजों की विरासत को भव्य रूप से सजाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि महर्षि श्रृंगी और माता शांता के मंदिर का सौंदर्यीकरण और संस्कृत विद्यालय का पुनरोद्धार किया जाएगा। इसके साथ ही, केवट, निषाद एवं मल्लाह समुदाय को आधुनिक और सीएनजी से चलने वाली नावें उपलब्ध कराने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
महाकुंभ ने दिलाई प्रयागराज को वैश्विक पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ-2025 ने प्रयागराज को वैश्विक पहचान दिलाई है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के माध्यम से प्रयागराज अब स्मार्ट सिटी से भी आगे बढ़कर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
भू-माफियाओं और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि प्रदेश सरकार भू-माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की मनमानी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण विधेयक लोकसभा में पारित किया है, जिससे देश की संपत्तियों का सही उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा।
इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, मत्स्य मंत्री संजय निषाद, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप, जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments