विशेष संवाददाता बाराबंकी
बाराबंकी। बस्ती गांव में संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रतन (छोटू भैया) द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रतन (छोटू भैया) ने कहा, “बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमें जो संविधान और समानता का अधिकार दिया है, वह हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है। उनकी सोच आज भी हमें एकजुट रहने और समाज में बराबरी लाने की प्रेरणा देती है। हम सभी को चाहिए कि उनके सिद्धांतों पर चलकर देश और समाज के विकास में योगदान दें।”
कार्यक्रम के दौरान मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे और बाबा साहब के सामाजिक न्याय, समानता और संविधान निर्माण में दिए गए योगदान को याद किया गया। उपस्थित प्रमुख लोगों में राम सहाय चौधरी, विक्रम, मिलन, राम संजीवन, शिव लाल, जय चौधरी, बृजेश सहित अन्य लोग शामिल रहे।
सभी ने मिलकर बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और उनके विचारों को समाज में पहुंचाने की बात कही।
0 Comments