योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को एक आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए नगर क्षेत्र की गंभीर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। ज्ञापन में विशेष रूप से नूरी मस्जिद के पास स्थित कचरा प्लांट को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग प्रमुख रूप से की गई।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि नूरी मस्जिद क्षेत्र में सीसी रोड से बनी नालियां पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं और अभी तक उन्हें ढका नहीं गया है। इससे आए दिन राहगीर व स्कूल जाने वाले बच्चे नालियों में गिरकर घायल हो रहे हैं, लेकिन नगर निगम इस दिशा में उदासीन बना हुआ है।
इसके अलावा मोहल्ला मामुड़ी की लगभग आधी आबादी आज भी अंधेरे में रहने को मजबूर है। क्षेत्र की लगभग 10 गलियों में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। जबकि नगर निगम द्वारा पहले 10 स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, मगर जेई नरेश द्वारा नगर आयुक्त के आदेशों का पालन नहीं किया गया।
ज्ञापन में सभी समस्याओं के समाधान की मांग तत्काल प्रभाव से किए जाने पर बल दिया गया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रईस खान, प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) वकार आलम बरसी सहित संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments