योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर। विकास खण्ड भावलखेड़ा के अंतर्गत स्थित पीएमश्री विद्यालय सेहरामऊ दक्षिणी में सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को खेल किट, चॉकलेट व जूस के पैकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में ददरौल विधायक अरविन्द कुमार सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से की गई। इसके उपरांत जिलाधिकारी व विधायक ने एक-एक कर बच्चों को कबड्डी, क्रिकेट, तीरंदाजी और वॉलीबॉल किट प्रदान की। साथ ही नवप्रवेशी बच्चों को पुस्तकों व प्रवेश फार्मों का वितरण भी किया गया।
खेलों को मिलेगा बढ़ावा, प्रतियोगिता आयोजित कराने पर जोर
मुख्य अतिथि विधायक अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में खेलों के प्रोत्साहन हेतु एक सार्थक पहल है। उन्होंने बताया कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सहायक हैं, बल्कि छात्रों के समग्र विकास के लिए भी आवश्यक हैं। उन्होंने विकास खण्ड के पीएमश्री विद्यालयों में खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने का सुझाव दिया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
बच्चों से संवाद, शिक्षा व उपस्थिति पर दिया विशेष बल
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे खेलों में गंभीरता व लगन के साथ हिस्सा लें। अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को आगे तक ले जाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खेलों के कोच की तैनाती के निर्देश भी दिए।
विद्यालय कक्षाओं का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता परखने के साथ ही सभी बच्चों से नियमित विद्यालय आने और शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर बच्चों को चॉकलेट और जूस के पैकेट भी वितरित किए गए। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन बच्चों का अब तक नामांकन नहीं हुआ है, उनका तत्काल प्रवेश कराया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि पीएमश्री विद्यालय में प्रस्तावित सभी कार्यों को जल्द पूर्ण कराया जाएगा।
कार्यक्रम में रही गरिमामयी उपस्थिति
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती दिव्या गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री सुरेन्द्र पाल बमनिया, प्रधानाध्यापक श्री देवेश बाजपेयी सहित कई शिक्षक, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने बच्चों में उत्साह का संचार किया और खेलों के प्रति रुचि को नई दिशा दी।
0 Comments