![]() |
मृतका खुशनुमा (25) |
मुस्कान मिर्ज़ा की रिपोर्ट लखनऊ
लखनऊ। राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र स्थित सज्जादिया कॉलोनी में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर पीट-पीटकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान 25 वर्षीय खुशनुमा के रूप में हुई है, जिसका निकाह फरवरी 2023 में असद नकवी से हुआ था। सोमवार देर रात उसे गंभीर हालत में ऐरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और नाक-मुंह से झाग निकल रहा था।
परिजन पहुंचे तो भाग गए ससुराली
खुशनुमा के मायके वालों के अनुसार, समझौते के लिए सोमवार को ही वे ससुराल गए थे, जहां आपसी बातचीत के बाद सबकुछ ठीक होने का भरोसा दिया गया था। लेकिन लौटने के कुछ ही घंटों बाद खुशनुमा की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो पता चला कि खुशनुमा को मृत अवस्था में लाया गया था और उसके पति व अन्य ससुरालीजन मौके से फरार हो चुके थे।
डेढ़ माह की गर्भवती थी खुशनुमा
मृतका की बहन इलमा हुसैन ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही खुशनुमा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुराल पक्ष बच्चा पैदा करने का दबाव डालता था और विरोध करने पर मारपीट की जाती थी। एक बार सिर में गंभीर चोट भी आई थी, जिसकी शिकायत नहीं की गई।
पुलिस ने इलमा की तहरीर पर दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी बाजारखाला मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा के खिलाफ कानूनों की सख्ती से पालना की फिर से याद दिलाती है।
0 Comments