Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मालवीय नगर वार्ड में चला स्वच्छता अभियान, काली बस्ती क्षेत्र को बनाया गया विशेष प्रोजेक्ट

शशांक मिश्रा की रिपोर्ट, लखनऊ 

लखनऊ। नगर निगम क्षेत्र के जोन-2 अंतर्गत मालवीय नगर वार्ड में शनिवार को स्वच्छता को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में वार्ड पार्षद सुश्री ममता चौधरी, जेडएसओ श्री आर.एस. यादव, एसएफआई श्री राजेश कुशवाह तथा आईईसी टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे।

अभियान के तहत काली बस्ती क्षेत्र को एक विशेष प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया, जहां व्यापक स्तर पर सफाई कार्य किया गया। अभियान में 30 सफाई कर्मचारियों की टीम ने भाग लिया, जिन्होंने वार्ड की सभी नालियों की गहराई से सफाई की और कूड़े के ढेरों को चिन्हित स्थानों तक पहुंचाया।

इस अभियान को स्थानीय निवासियों का भी सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। अभियान के दौरान आईईसी टीम द्वारा लोगों को नालियों में कचरा न फेंकने की सलाह दी गई और कचरा अलगाव के लाभ तथा पर्यावरण पर इसके प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया गया।

स्थानीय स्तर पर इस पहल को सराहना मिल रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस तरह के अभियान वार्ड की स्वच्छता और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Post a Comment

0 Comments