ब्यूरो चीफ : योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 27 अप्रैल।
आज शाहजहांपुर जिला कारागार में बंदियों के कौशल विकास प्रशिक्षण, सांस्कृतिक एवं योग गतिविधियों के लिए निर्मित बहुउद्देशीय हॉल तथा बंदियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु स्थापित जिम का उद्घाटन प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया। इस अवसर पर जेल परिसर में स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों – पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खान – के विशाल भित्ति चित्र का भी अनावरण किया गया, जिसे बंदियों द्वारा तैयार किया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। जेल अधीक्षक श्री मिजाजी लाल ने मंत्री जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा महिला बंदियों द्वारा बनाई गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं श्री सुरेश खन्ना के चित्रों को भेंट स्वरूप प्रदान किया। अन्य गणमान्य अतिथियों का भी माल्यार्पण एवं कैनवास पेंटिंग देकर सम्मान किया गया।
अपने संबोधन में मंत्री श्री खन्ना ने जेल को सुधारगृह बनाने की दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि बंदियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग में जीवन का संचार प्रतीत होता है। उन्होंने बहुउद्देशीय हॉल और जिम का उद्घाटन कर सुविधाओं का अवलोकन किया तथा स्वयं भी व्यायाम उपकरणों का प्रयोग कर उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर महिला बंदियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा सुदामा प्रसाद विद्यालय की छात्राओं और बंदियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक, नृत्य एवं झांकियों की प्रस्तुति दी। मंथन नाट्य अकादमी के कलाकारों द्वारा "प्रणाम काकोरी" नाटक का मंचन विशेष आकर्षण रहा।
समाजसेवी राहुल शर्मा द्वारा बंदियों को स्लीपर, पजामा-शर्ट और विशेष भोजन वितरित किया गया। वहीं, किरण बेदी के इंडिया विजन फाउंडेशन द्वारा 300 हाइजीन किट, 200 पुरुष अंडरगारमेंट्स, 100 सैनिटरी नैपकिन और 100 जोड़ी स्लीपर भेंट किए गए।
इस आयोजन में सांसद श्री मिथिलेश कुमार, महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री डीपीएस राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरेंद्र पाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्रनाथ सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments