योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
तिलहर। जिलाधिकारी के निर्देश एवं मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में बुधवार को विकास खण्ड तिलहर में सोशल सेक्टर से जुड़ी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और समाधान हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख तिलहर श्रीमती कविता यादव एवं विधायक तिलहर श्रीमती सलोना कुशवाहा के पिताजी द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के सम्मानित ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे।
कैम्प में जिला विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार तिलहर, खंड विकास अधिकारी तिलहर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, एवं स्वास्थ्य विभाग से ईएनटी सर्जन डॉ. प्रेमशंकर मौर्य, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सरोज कुमार, तथा मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहिताश सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
कैम्प में निम्न विभागों से जुड़ी योजनाओं से संबंधित 105 प्रकरणों पर जनता द्वारा आवेदन, पृच्छा एवं समस्याएं प्रस्तुत की गईं:
- समाज कल्याण विभाग : 49 प्रकरण
- दिव्यांगजन कल्याण विभाग : 39 प्रकरण
- महिला कल्याण विभाग : 4 प्रकरण
- पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग : 5 प्रकरण
- चिकित्सा विभाग : 8 प्रकरण
कैम्प में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, शादी अनुदान, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं यूडीआईडी से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर ही कई समस्याओं का निस्तारण भी किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि सोशल सेक्टर कैम्प का अगला आयोजन 22 अप्रैल 2025, मंगलवार को पुवायां ब्लॉक परिसर में किया जाएगा।
0 Comments