योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 16 अप्रैल 2025।
स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती को 14 से 28 अप्रैल तक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जनपद शाहजहांपुर में अंबेडकर जयंती सप्ताह के अंतर्गत विविध आयोजन किए जा रहे हैं, जिनमें प्रार्थना सभा, क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, महिला सशक्तीकरण और लैंगिक समानता पर आधारित सेमिनार प्रमुख हैं।
इसी कड़ी में 16 अप्रैल को जनपद के समस्त विकास खंड स्तर पर “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” थीम पर प्रभात फेरियों का आयोजन किया गया। साथ ही विकास खंड सभागारों में वाद-विवाद गोष्ठियां और सेमिनार भी आयोजित किए गए।
19 अप्रैल (शनिवार) को प्रातः 10:00 बजे ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाएगा। फेरी के समापन पर एससी/एसटी बाहुल्य क्षेत्रों में स्थित अमृत सरोवर स्थलों पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके पश्चात 11:00 बजे समस्त पंचायत भवनों में प्रार्थना सभा के साथ बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा तथा संविधान निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा। दोपहर 12:00 बजे वाद-विवाद गोष्ठी, सेमिनार और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान भी प्रस्तावित है।
23 अप्रैल (बुधवार) को जनपद के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रार्थना सभा के उपरांत संविधान निर्माण प्रक्रिया, मौलिक अधिकारों एवं नवीन संशोधनों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित होगी।
25 अप्रैल (शुक्रवार) को माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई एवं जीटीआई संस्थानों में संविधान पर आधारित क्विज का आयोजन होगा।
28 अप्रैल (सोमवार) को एसएस कॉलेज में नागरिकों के अधिकारों, कर्तव्यों और संवैधानिक मुद्दों जैसे सामाजिक व महिला सशक्तीकरण और लैंगिक समानता से संबंधित विषयों पर सेमिनार एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें संविधान में समय-समय पर हुए वृहद एवं नवीन संशोधनों पर विशेष चर्चा होगी।
यह कार्यक्रम बाबा साहब के आदर्शों और संविधान की महत्ता को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से संचालित किए जा रहे हैं।
0 Comments