योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर: मशहूर कैंब्रिज कॉन्वेट स्कूल ने आज यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें प्रमुख पुलिस अधिकारियों ने बच्चों और अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम की शुरुआत "सड़क सुरक्षा नायक बने" थीम के तहत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती भंवरे दीक्षा अरुण, क्षेत्राधिकारी पुवायाँ श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार सिंह, और यातायात निरीक्षक श्री विनय पाण्डेय ने भाग लिया। सभी गणमान्य अतिथियों ने छात्रों को यातायात नियमों के पालन का महत्व समझाया।
श्री संजय कुमार सिंह ने बच्चों से कहा, "यातायात सुरक्षा के नियमों का पालन करने से हम सुरक्षित रह सकते हैं।" वहीं श्रीमती भंवरे दीक्षा अरुण ने यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाली दुर्घटनाओं और उसके खतरों को साझा किया। श्री विनय पाण्डेय ने शाहजहांपुर के इतिहास को बताते हुए छात्रों को जागरूक करने के लिए एक कविता का उच्चारण किया।
कार्यक्रम के समापन पर श्री राजेश द्विवेदी ने कहा, "किसी भी दुर्घटना का मुख्य कारण यातायात नियमों की अनदेखी है। हमें खुद जागरूक रहना चाहिए और दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए।" इसके अलावा, उन्होंने साईबर क्राइम के विषय में भी जानकारी दी और युवाओं को सतर्क रहने की सलाह दी।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं जैसे कशिश सक्सेना, दिव्या भरती, इतशाव अंसारी, आर्यन वर्मा, और अविशी अग्निहोत्री ने सवाल पूछे, जिनका संतोषजनक उत्तर दिया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के डायरेक्टर डॉ. रचित अग्रवाल और विनायक अग्रवाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न प्रदान किए।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने यह संकल्प लिया कि वे यातायात नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।
0 Comments