जामुन प्रसाद, बाराबंकी,सहायक ब्यूरो चीफ
बाराबंकी। जिले में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से उसके एक साथी को दबोच लिया, जबकि पूछताछ के आधार पर लूट की बैटरियां खरीदने वाले एक दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि जिले में बढ़ रही लूट और चोरी की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे के लिए स्वाट, सर्विलांस तथा थाना देवा की संयुक्त टीम गश्त पर थी। इसी दौरान ग्राम कोटवा कलां नहर पटरी के पास बाइक सवार दो संदिग्ध युवक नजर आए। पुलिस को देख दोनों भागने लगे और उनकी बाइक फिसलकर नहर पटरी से नीचे बाग में जा गिरी।
इस दौरान एक बदमाश ने पेड़ के पीछे छिपकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान वीरेंद्र पाल उर्फ गोले पुत्र जैसीराम, निवासी सादीपुर, थाना जहांगीराबाद के रूप में हुई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल से ही उसके साथी मनोज कुमार वर्मा पुत्र अनिल वर्मा, निवासी अनरवा, थाना जहांगीराबाद को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे ई-रिक्शा बुक कर सुनसान जगह ले जाकर चालकों से मारपीट कर रिक्शा लूट लेते थे। लूटे गए ई-रिक्शा की बैटरियां मसौली क्षेत्र स्थित नाग बैट्री की दुकान पर आनन्द नाग व लालजी को बेचते थे।
बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने आनन्द नाग पुत्र प्रदीप, निवासी त्रिलोकपुर, थाना मसौली को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा (.32 बोर) मय दो खोखा व दो जिंदा कारतूस, दो ई-रिक्शा, तीन लूटी गई बैटरियां, ₹25,000 नकद और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UP 32 KC 1137) बरामद की है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बरामद ई-रिक्शा थाना देवा व मसौली क्षेत्र से लूटे गए थे, जिनके संबंध में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। एएसपी विकास त्रिपाठी ने बताया कि घायल बदमाश वीरेंद्र पाल एक शातिर अपराधी है, जिस पर थाना जहांगीराबाद में लूट व एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।
0 Comments