Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झूठी लूट की सूचना देने वाला गिरफ्तार, पुलिस की सूझबूझ से खुला मामला

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने 112 डायल सेवा पर झूठी मोटरसाइकिल लूट की सूचना देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के नेतृत्व में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूराम पुत्र रामसहाय निवासी पैना सुन्दर नगर, थाना सिंधौली ने 21 अप्रैल 2025 की रात लगभग 9 बजे 112 पर कॉल कर बताया कि अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाइकिल (UP27AX9340) लूट कर ले गए हैं।

पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की तो मामला कुछ और ही निकला। दरअसल बाबूराम शराब के नशे में अपनी मोटरसाइकिल से घरेलू सामान लेने चिनौर गया था, जहां उसने नशे की हालत में प्रेमपाल पुत्र रामसरन की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में प्रेमपाल व उसके भाई नन्हेलाल को चोटें आईं। दोनों पक्षों के एक-दूसरे को जानने के कारण प्रेमपाल ने बाबूराम की बाइक अपने पास रख ली। इसी बात से नाराज़ होकर बाबूराम ने झूठी लूट की कहानी गढ़कर 112 पर सूचना दे दी।

22 अप्रैल को प्रेमपाल ने इस एक्सीडेंट की तहरीर थाने में दी। इसके बाद 23 अप्रैल को दोनों पक्षों को चौकी कैट पर बुलाया गया, जहां बातचीत के दौरान बाबूराम आपा खो बैठा और झगड़े पर उतारू हो गया। स्थिति को देखते हुए थाना सदर बाजार पुलिस ने उसे शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में बीएनएस की धारा 170 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: बाबूराम पुत्र रामसहाय
  • पता: पैना सुन्दर नगर, थाना सिंधौली, जनपद शाहजहांपुर
  • उम्र: लगभग 46 वर्ष
  • गिरफ्तारी स्थान व समय: चौकी कैट से, दिनांक 23.04.2025, समय लगभग 13:45 बजे

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान
  • उपनिरीक्षक रणजीत बहादुर सिंह
  • कांस्टेबल उज्ज्वल चौधरी

थाना सदर बाजार पुलिस की तत्परता व सूझबूझ से यह झूठी सूचना सामने आ सकी और समय रहते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।


Post a Comment

0 Comments