Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के लिए एकमात्र जगह पुलिस लाइन है

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 20 अप्रैल 2025: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब शाहजहांपुर पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार, जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस ने आज डग्गामार वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर श्री पंकज पंत के मार्गदर्शन में प्रभारी यातायात श्री विनय कुमार पाण्डेय ने अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत, 01 टेंपो और नो एंट्री में प्रवेश करने पर 01 ट्रक को सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा किया गया। इसके साथ ही, बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई, जिसमें 90 बाइकों का चालान किया गया।

प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि शाहजहांपुर जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि 08 अप्रैल 2025 से शुरू हुआ बिना हेल्मेट बाईक चलाने वालों के खिलाफ 15 दिन का विशेष अभियान अब भी जारी है।

श्री पाण्डेय ने आम जनमानस से अपील की कि वे सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।

Post a Comment

0 Comments