Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर पुलिस ने युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार और धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 20 अप्रैल 2025: थाना पुवायाँ पुलिस ने एक गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसने युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार किया और उसके ऊपर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला था। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी पुवायां के कुशल पर्यवेक्षण में की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण:
15 अप्रैल 2025 को पीड़िता ने थाना पुवायाँ पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि तौहीद खां पुत्र असीतुल्ला खां निवासी ग्राम पकडिया हकीम, थाना पुवायां ने उसे शादी का झांसा देकर बलात्कार किया और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्त तौहीद खां को मोहम्मदी मोड से 13:50 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है और उसे मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: तौहीद खां
  • पिता का नाम: असीतुल्ला खां
  • उम्र: लगभग 32 वर्ष
  • निवासी: ग्राम पकडिया हकीम, थाना पुवायां, जनपद शाहजहांपुर

पंजीकृत अभियोग:

  • मु0अ0स0 302/2025
  • धारा: 351(2), 78(1), 123, 64(2)(M) बीएनएस, और 3/5 उ०प्र० विधि विरूद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  1. म0उ0नि0 श्रीमती मंजू चौधरी, थाना पुवायाँ
  2. का0 2790 शिव कुमार, थाना पुवायाँ

पुलिस ने इस गिरफ्तारी को अपराध की रोकथाम और महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना है।

Post a Comment

0 Comments