शशांक मिश्रा की रिपोर्ट
लखनऊ, 21 अप्रैल: भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन की वसंतकुंज योजना के तहत आज दुबग्गा पावर हाउस चौराहे पर हजारों किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ने किया।
मनीष यादव ने बताया कि किसानों की मांगों पर लंबे समय से कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके चलते मंडलायुक्त कार्यालय के घेराव की योजना बनाई गई थी। उन्होंने कहा, “हमारी प्रमुख मांग लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण की जा रही जमीनों पर उचित मुआवजा देने की है। जबरन कब्जा करने की नीति के खिलाफ यह संघर्ष है।"
धरने में लखीमपुर, रहीमाबाद एयरपोर्ट, छंदुइया और कलिया खेड़ा सहित आसपास के दर्जनों गांवों से किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।
हालांकि, प्रदर्शन के दौरान मंडलायुक्त से फोन पर हुई वार्ता में आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने अपनी यात्रा यहीं समाप्त कर दी।
मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसीपी काकोरी शकील अहमद, दुबग्गा के प्रभारी निरीक्षक, एलडीए के वरिष्ठ अधिकारी और भारी पुलिस बल तैनात रहा।
किसान नेताओं ने स्पष्ट कहा कि यह केवल शुरुआत है, अगर जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो आगामी दिनों में राजधानी में बड़ा किसान आंदोलन देखने को मिल सकता है।
0 Comments