योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। जनपद में अनुशासनहीनता और ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्ती बरतते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर श्री राजेश द्विवेदी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी द्वारा जनपद में तैनात 02 मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) व 06 आरक्षियों को लंबी अवधि से ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के चलते निलंबित कर दिया गया है।
प्रशासनिक अनुशासन बनाए रखने की दिशा में यह कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने निलंबित सभी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। जांच की जिम्मेदारी सम्बंधित क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है, जो पूरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
इस कार्रवाई को जनपद पुलिस में अनुशासन बनाए रखने की दिशा में एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
0 Comments