Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डीपीआरसी मेरठ में संपन्न हुआ गाजियाबाद के विकासखंड अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण

तशरीफ़ अली, ब्यूरो चीफ, मेरठ

मेरठ। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) और स्थानीय स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों (LSDG) के सफल क्रियान्वयन हेतु डीपीआरसी (District Panchayat Resource Centre) मेरठ में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का 09 अप्रैल 2025 को सफल समापन हुआ।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गाजियाबाद जनपद के समस्त विकासखंडों के दस विभागों (लाइन डिपार्टमेंट्स) के अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें संबंधित विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी बड़ी संख्या में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए।

प्रशिक्षण का उद्देश्य

इस दो दिवसीय प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाना, पंचायती राज संस्थाओं की क्षमता संवर्धन करना तथा सतत विकास लक्ष्यों को ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप लागू करना था। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को यह बताया गया कि कैसे वे GPDP को LSDG के साथ जोड़कर पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स (PDI) — जिसे अब पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) के रूप में जाना जाता है — के अनुसार ग्राम पंचायतों का विकास सुनिश्चित कर सकते हैं।

प्रशिक्षण में शामिल रहे विशेषज्ञ

प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा सत्र लिए गए, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे:

  • श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय शिक्षक
  • श्री पुष्पेंद्र सिंह शाक्य, राज्य सलाहकार, क्षमता संवर्धन एवं गुणवत्ता पर्यवेक्षक, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान, हैदराबाद
  • श्री प्रवीन कुमार एवं श्री चरन जीत, वरिष्ठ फैकल्टी/सह-प्रबंधक, डीपीआरसी मेरठ

इन विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को PAI, GPDP, LSDG, और स्थानीय आवश्यकता आधारित योजना निर्माण की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने पंचायतों में डेटा आधारित योजनाएं तैयार करने, सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने, और बजट प्रबंधन जैसे विषयों पर भी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण की उपलब्धियाँ और समापन

प्रशिक्षण के दौरान संवादात्मक सत्र, समूह चर्चा, केस स्टडी और प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रशिक्षकों ने अधिकारियों को यह भी बताया कि कैसे वे फील्ड में इस ज्ञान का उपयोग कर पंचायतों को मजबूत बना सकते हैं और शासन को जमीनी स्तर तक सुगम बनाया जा सकता है।

समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताते हुए कहा कि इससे उन्हें ग्राम स्तर पर विकास योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने की दिशा में ठोस मार्गदर्शन मिला है।

कार्यक्रम का सफल आयोजन उपनिदेशक (पंचायत), मेरठ मंडल के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। डीपीआरसी मेरठ की टीम और समस्त प्रशिक्षकों के सहयोग से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी गरिमा व सफलता के साथ संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments