योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना जैतीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध असलहा रखने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक नाजायज देशी रायफल 315 बोर और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
यह कार्रवाई श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना जैतीपुर के नेतृत्व में की गई।
पुलिस टीम ने ग्राम हिम्मतपुर चौराहे से जंगल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त सतेन्द्र यादव उर्फ नूनी पुत्र अहिलकार को सुबह लगभग 6:35 बजे गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में पेश कर दिया है। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम की प्रशंसा की जा रही है।
0 Comments