Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुवायां पुलिस को मिली बड़ी सफलता

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना पुवायां पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को घटना के तीन दिन के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 06 अप्रैल 2025 को एक पीड़ित परिजनों ने थाना पुवायां में तहरीर देकर हिमांशु पुत्र रामराखन निवासी ग्राम मीरपुर जेवां के विरुद्ध उनकी नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होते ही प्रभारी निरीक्षक श्री हरपाल सिंह बालियान ने स्वयं विवेचना प्रारंभ की तथा वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुवायां पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी हिमांशु को दिनांक 09 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 5:15 बजे पुवायां बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • नाम: हिमांशु पुत्र रामराखन
  • निवासी: ग्राम मीरपुर जेवां, थाना पुवायां, जनपद शाहजहांपुर
  • उम्र: लगभग 18.5 वर्ष

पंजीकृत अभियोग:

  • मु0अ0सं0 268/25
  • धारा: 137(2)/123/64(1)/352/351(3) बीएनएस
  • व 3/4(1) पॉक्सो एक्ट, थाना पुवायां, शाहजहांपुर

गिरफ्तारी टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान, थाना पुवायां
  2. उप निरीक्षक इमरान खान, थाना पुवायां
  3. हेड कांस्टेबल रामनरेश (491), थाना पुवायां

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। इस त्वरित कार्रवाई को लेकर स्थानीय जनता में पुलिस की सराहना की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments