Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक विद्यालय डींगुरपुर असलानी में नव प्रवेशी बच्चों का भव्य स्वागत

ब्यूरो रिपोर्ट: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। विकास क्षेत्र भावलखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय डींगुरपुर असलानी में नवीन सत्र 2025-26 के तहत स्कूल चलो अभियान एवं नवीन नामांकन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय को आकर्षक रंगोलियों से सजाया गया, वहीं नव प्रवेशी बच्चों का फूल-मालाओं एवं पुष्प वर्षा के साथ हर्षोल्लास से स्वागत किया गया। बच्चों के चेहरों पर इस स्वागत को लेकर खास उत्साह देखा गया।


अभियान को गति देने के लिए शिक्षकों ने किया जागरूकता अभियान

विद्यालय स्टाफ द्वारा अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से डोर-टू-डोर संपर्क अभियान चलाया गया, जिसमें उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और 6 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का विद्यालय में प्रवेश कराने के लिए प्रेरित किया गया।

बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

नवीन नामांकन को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें उत्साहित बच्चों ने गांव की गलियों में घूम-घूम कर नारे लगाते हुए लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

बच्चों के नारे:
पापा सुन लो विनय हमारी, पढ़ने की है उम्र हमारी।
हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है।
मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ।

वहीं, शिक्षकों ने भी अपना संकल्प दोहराते हुए नारा लगाया—
"एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया।"

कार्यक्रम में शिक्षकों और बच्चों की उत्साहजनक भागीदारी

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विजय कुमार त्रिपाठी, सहायक अध्यापक सोनपाल, शिक्षामित्र राजकमल और विनीता समेत विद्यालय के तमाम छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों का जोश देखते ही बन रहा था, जिससे विद्यालय में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ।

Post a Comment

0 Comments