योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
(सच की आवाज वेब न्यूज / आई नेशनल अखबार)
शाहजहांपुर, 23 अप्रैल 2025।
थाना खुटार पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया एवं क्षेत्राधिकारी पुवायां के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आर.के. रावत द्वारा गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभियुक्त बालकिशुन पुत्र उमाकान्त (उम्र 19 वर्ष) निवासी ग्राम धिराया, थाना हैदराबाद, जिला लखीमपुर खीरी, के विरुद्ध मु0अ0-149/2025 धारा 137(2)/64 बी.एन.एस. व 3/4 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी लंगोटी बाबा मंदिर, मैलानी रोड के पास मौजूद है। टीम ने मौके पर पहुंचकर समय लगभग 11:02 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:
- प्रभारी निरीक्षक: आर.के. रावत, थाना खुटार
- उप निरीक्षक: श्री सोहनलाल
- कांस्टेबल: विशाल पंवार (2544)
पुलिस ने आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।
थाना खुटार पुलिस की यह कार्रवाई महिला एवं बाल सुरक्षा के प्रति उनकी सक्रियता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
0 Comments