योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
खुदागंज (शाहजहांपुर), 16 अप्रैल।
थाना खुदागंज पुलिस ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए वारण्टी अभियुक्त कमलेश पुत्र गंगादीन को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। कमलेश के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया था।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
कमलेश निवासी ग्राम रामेश्वरगंज गौटिया, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहांपुर के विरुद्ध वाद संख्या 2764/21, धारा 323, 504, 506 आईपीसी में माननीय अपर सिविल जज (सी.डी.) / ए.सी.जे.एम. कोर्ट संख्या-20 द्वारा NBW जारी किया गया था।
पुलिस टीम ने 16 अप्रैल को अभियुक्त के निवास स्थान पर दबिश दी, जहां वह घर पर ही मौजूद मिला। उसे विधिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: कमलेश
- पिता का नाम: गंगादीन
- उम्र: लगभग 20 वर्ष
- निवास: ग्राम रामेश्वरगंज गौटिया, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहांपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- निरीक्षक दिनेश चंद्र
- कांस्टेबल सावन (2041)
- कांस्टेबल राहुल (2655)
- कांस्टेबल अंकित (2510)
पुलिस की इस तत्परता से न्यायिक आदेश का सफल अनुपालन सुनिश्चित हुआ है।
0 Comments