Hot Posts

6/recent/ticker-posts

माछरा खंड शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, एएनएम ने किया बच्चों का टीकाकरण

तशरीफ़ अली, ब्यूरो चीफ, मेरठ

किठौर (मेरठ)। माछरा ब्लॉक अंतर्गत शुक्रवार 25 अप्रैल को खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार द्वारा आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों की शैक्षिक व भौतिक व्यवस्था की गहन जांच की।

खंड शिक्षा अधिकारी ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 बहरोड़ा, पीएम श्री विद्यालय बहरोड़ा, पीएम श्री किठौर, राधनाइनायतपुर, सोलदा, ईसापुर सहित कई विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की मौजूदगी, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई एवं शिक्षण कार्यों की स्थिति का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान मध्यान भोजन को मेन्यू के अनुसार तैयार पाया गया एवं बच्चों को अनुशासनपूर्वक पंक्ति में बैठाकर भोजन कराया गया। कक्षा में बच्चों से पाठ्य सामग्री पढ़वाई गई, गिनती, पहाड़े एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनके सही उत्तर मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों को समय से विद्यालय आने, स्वच्छता अपनाने व सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

इसी दौरान आदर्श प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 बहरोड़ा में एएनएम मेघा चौधरी द्वारा बच्चों का टीकाकरण भी किया गया, जिसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इस मौके पर बीआरसी माछरा से अमरीश कुमार शर्मा, मनिक कुमार, प्रेमचंद (प्र.अ.), उमेश कुमार (ई.अ.), पवन कुमार, रेखा शर्मा, जावेद अली, रामकिशन सिंह, सायरा, सविता, पूनम त्यागी, विरासत अली, तशरीफ़ अली, पंकज रानी, नसीम खातून, मनीषा कपूर, सुदीप कुमार, संजय कुमार, वैष्णवी देवी, मो. आरिफ, इक़बाल ज़हरा, वकार अ. रीना, आशा आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments