Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना निगोही पुलिस की बड़ी कामयाबी: वाहन चोरी मामले में वांछित अभियुक्त जान मोहम्मद दिल्ली से गिरफ्तार

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना निगोही पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वर्ष 2024 में पंजीकृत वाहन चोरी के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त जान मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी सवोली खड्डा गली नं. 01, थाना हर्ष विहार, दिल्ली को पुलिस ने उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

यह गिरफ्तारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में की गई। जानकारी के अनुसार, मु0अ0सं0-573/2024 धारा 317(2)/317(5)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज मामले में पहले ही विमल, शोभित, रामबहादुर, अभय सिंह और राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनसे बरामदगी के दौरान 07 मोटरसाइकिल, 01 स्कूटी और 05 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए थे।

जान मोहम्मद, जो इस गिरोह का मुख्य सदस्य था, फरार चल रहा था और दिल्ली में छिपा हुआ था। पुलिस टीम ने तकनीकी व मुखबिर सूचना के आधार पर उसे दिनांक 08 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में अहम खुलासे

पूछताछ के दौरान जान मोहम्मद ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी चन्द्रभान उर्फ छोटे लल्ला के साथ मिलकर दिल्ली व आस-पास के जिलों से मोटरसाइकिलें चोरी करता था। ये चोरी की गई गाड़ियां वह अपने परिचितों व ग्रामीण क्षेत्रों में बेचते थे। चोरी की पहचान छिपाने के लिए कूटरचित आर.सी. (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) तैयार कराते थे और मोटरसाइकिलों के चेचिस नंबर तक बदलवा देते थे।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: जान मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद
  • निवासी: सवोली खड्डा, गली नं. 01, थाना हर्ष विहार, दिल्ली
  • उम्र: लगभग 50 वर्ष
  • अपराध: धारा 317(2)/317(5)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस

गिरफ्तारी करने वाली टीम

  1. उप निरीक्षक रामायण सिंह, थाना निगोही
  2. उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, चौकी प्रभारी टिकरी
  3. कांस्टेबल आकाश कुमार, थाना निगोही

पुलिस ने अभियुक्त का रिमांड प्राप्त कर न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस टीम की इस सराहनीय कार्यवाही की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments