योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। शहीद उद्यान क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक "कुआं वारे का कुआं" भूमि को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट पावेंद्र कुमार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रशासन पर न्यायालय के आदेशों की अवहेलना का आरोप लगाते हुए कहा गया कि उक्त पावन स्थल को अब तक अतिक्रमण से मुक्त नहीं कराया गया है।
ज्ञापन में बताया गया कि शहीद उद्यान की उत्तरी दिशा में डामर रोड के किनारे स्थित यह पक्का कुआं सैकड़ों वर्षों से धार्मिक, सामाजिक एवं पारंपरिक रस्मों के लिए उपयोग में लाया जा रहा है। विशेष रूप से हिंदू समाज की "कुआंवारा" रस्म, जिसमें बारात जाने से पूर्व परिवार की महिलाएं एकत्र होकर पारंपरिक अनुष्ठान करती हैं, इसी कुएं पर संपन्न होती रही है। लगातार 150 वर्षों से हो रहे इस परंपरागत उपयोग के चलते समुदाय को "कस्टमरी राइट ऑफ ईजमेंट" भी प्राप्त हो चुका है।
हिंदू समाज के अनुरोध पर जब शहीद उद्यान का निर्माण प्रारंभ हुआ, तब भी शासकीय प्राधिकरणों द्वारा इस कुएं को धार्मिक उपयोग के लिए संरक्षित रखा गया था। लेकिन ज्ञापन में आरोप है कि करीब 20 वर्ष पूर्व कुछ जेहादी मानसिकता से ग्रसित अराजक तत्वों ने कुएं व उसके आसपास की सरकारी नजूल भूमि पर अवैध निर्माण प्रारंभ कर दिया। विरोध के बावजूद निर्माण जारी रहा।
इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों—जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट व थाना सदर बाजार को अनेकों बार प्रार्थना पत्र व शिकायतें दी गईं, जिसके आधार पर नगर मजिस्ट्रेट ने अवैध निर्माण रोकने और हटाने हेतु कई पत्र भी जारी किए, लेकिन अभी तक न तो निर्माण रोका गया, न ही अतिक्रमण हटाया गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार, राहुल कनौजिया, रमेश कश्यप, राधेश्याम प्रजापति, अरविंद वर्मा, प्रदीप प्रजापति, अंकित मिश्रा, हर्षित गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, आदित्यनाथ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिंदू समाज की मांग है कि प्रशासन अविलंब न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराए और पारंपरिक धार्मिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करे।
0 Comments