ब्यूरो चीफ: अमित गुप्ता, सीतापुर
सीतापुर। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला, बिसवां में आज दिनांक 21 मई 2025, दिन बुधवार को चल रहे प्रशिक्षण शिविर का सातवां दिन माता सरस्वती की वंदना के साथ आरंभ हुआ। शिविर में विभिन्न क्षेत्रों की प्रशिक्षकों ने छात्राओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया।
शिविर में सिखाए गए प्रमुख कौशल:
- शिल्प कर्म और बैच बनाना: सुश्री अंजलि नाग
- गायन वादन: सुश्री आकृति मिश्रा
- वॉलेट मेकिंग: सुश्री श्रृंखला स्याल
- नृत्य: सुश्री निशी गुप्ता
- सिलाई कढ़ाई: श्रीमती नूपुर
- मूर्तिकला: श्रीमती प्रेमलता
- मौरंग पेंटिंग: विद्यालय की प्रधानाचार्या
- ढोलक: श्री रूपेश अवस्थी
सभी छात्राओं ने इन प्रशिक्षणों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अत्यंत उत्साह के साथ नए-नए कौशल सीखे।
आज के विशेष अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती गुंजन सेठ अपने दल के साथ विद्यालय पहुंचीं। उनके साथ नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती किरण गुप्ता, श्रीमती सुनीता अग्रवाल एवं श्रीमती गुरुप्रीत कौर भी उपस्थित रहीं। इनर व्हील क्लब द्वारा विद्यालय को गोद लेने की घोषणा की गई। इस अवसर पर क्लब द्वारा विद्यालय को एक पंखा प्रदान किया गया तथा भविष्य में विद्यालय की पुताई करवाने का आश्वासन भी दिया गया।
क्लब की सदस्यों ने छात्राओं द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों और उनके प्रदर्शन को सराहा और सभी का उत्साहवर्धन किया। यह प्रशिक्षण शिविर छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हो रहा है।
0 Comments