Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मवई निवासी राम केशन की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप — थाना माल क्षेत्र में तनाव

पत्रकार: राजन भारती | लखनऊ

- गला दबाकर और पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा रही है मृतक के परिजन
- थाना माल प्रभारी नवाब अहमद पर लगे गंभीर आरोप
- पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप, परिजनों ने जताई नाराज़गी
- थाना प्रभारी ने घटना को बताया संदिग्ध, मौत का कारण हार्ट अटैक बताया
- क्षेत्र में तनाव, पुलिस व पीएसी बल तैनात

राजधानी लखनऊ के कमिश्नरेट थाना माल क्षेत्र स्थित मवई गांव में रहने वाले राम केशन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि राम केशन की गला दबाकर और पीट-पीटकर हत्या की गई है।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस गंभीर मामले में आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है और घटना को सामान्य रूप से टालना चाहती है। उन्होंने थाना माल प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे।

जब इस घटनाक्रम को लेकर प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद से जानकारी ली गई तो उन्होंने घटना को संदिग्ध बताया और मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया। वहीं, मृतक के परिवार ने पुलिस की थ्योरी को खारिज करते हुए बहसबाज़ी की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई है। पुलिस के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments