पत्रकार: कल्लू उर्फ रजनीश | लखनऊ
- डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किया आदेश
- पुलिस विभाग में अब पति-पत्नी एक ही जनपद में कर सकेंगे सेवा
- कई जनपदों में पुलिसकर्मियों को मिली नई तैनाती
- आदेश से हजारों परिवारों को मिली बड़ी राहत
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक अहम आदेश जारी करते हुए अनुकंपा के आधार पर पति-पत्नी को एक ही जनपद में नियुक्ति की सुविधा प्रदान की है। इस आदेश का सीधा लाभ उन पुलिसकर्मियों को मिलेगा जो अपने परिवार से दूर रहकर सेवा कर रहे थे।
नई व्यवस्था के तहत अब पति और पत्नी, जो दोनों पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, उन्हें एक ही जिले में तैनाती मिल सकेगी। डीजीपी के इस फैसले के बाद राज्य भर में हजारों पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिली है। कई जिलों में इसके तहत नए तैनाती आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
डीजीपी प्रशांत कुमार के इस फैसले को मानवीय दृष्टिकोण से एक सराहनीय पहल माना जा रहा है, जिससे न सिर्फ पारिवारिक जीवन संतुलित होगा बल्कि कर्मचारियों की कार्यक्षमता भी बेहतर हो सकेगी।
0 Comments