Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तेज रफ्तार इनोवा की टक्कर से वृद्ध घायल, पुलिस कार्रवाई न होने पर परिजन परेशान

संवाददाता: शशांक मिश्रा, लखनऊ

लखनऊ। थाना काकोरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मौदा निवासी रवि कुमार ने अपने पिता के साथ हुई दुर्घटना की शिकायत करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। रवि कुमार पुत्र श्री बदलू प्रसाद रावत ने बताया कि दिनांक 5 मई 2025 की सुबह लगभग 7:30 बजे उनके पिता बदलू प्रसाद रावत (पुत्र स्व. किसनू) अपनी TVS मोपेड (UP32HW 4593) से खेत की ओर जा रहे थे।

रवि के अनुसार, मौदा नहर के पास तेज रफ्तार से आ रही इनोवा (UP32FE 9990) ने उनके पिता की मोपेड को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनके पिता सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं मोपेड भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के बाद तत्काल इसकी सूचना थाना काकोरी को दी गई, लेकिन रवि कुमार का आरोप है कि अब तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।

पीड़ित परिवार ने प्रशासन से अपील की है कि दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और घायल वृद्ध को न्याय दिलाया जाए।

Post a Comment

0 Comments