Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के आदेश एवं जिला आबकारी अधिकारी शाहजहांपुर के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक सदर सौरभ कुमार, आबकारी निरीक्षक पुवाया राजेंद्र कुमार तथा आबकारी निरीक्षक तिलहर गिरिजेश के नेतृत्व में बिरसिंहपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु प्रवर्तन अभियान चलाया।

आज दिनांक 21 मई 2025 को थाना तिलहर क्षेत्र के ग्राम बरेचा, धनौरा एवं सरेली में दबिश दी गई। इस दौरान संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थानों और घरों की गहन तलाशी ली, जिसमें 30 लीटर अवैध कच्ची शराब और 800 किलोग्राम लहन बरामद किया गया।

इस कार्रवाई में टीम के सदस्य श्री बालक राम, श्री सनक सिंह, श्री संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। प्रशासन ने अवैध शराब के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करते हुए इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का संकल्प जताया है।

Post a Comment

0 Comments