ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 15 मई 2025। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा एवं जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली को लेकर नाराज़गी जताते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि—
- जो केंद्र नियमित रूप से नहीं खुलते, उनके संबंधित सीडीपीओ और सुपरवाइजर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे एक सप्ताह में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक सुनिश्चित करें।
- पोषण ट्रैकर ऐप पर लाभार्थियों के मोबाइल नंबर और आधार सत्यापन का कार्य 31 मई तक पूरा होना अनिवार्य है।
- बिना फेस कैप्चर के अब पोषाहार वितरण नहीं होगा।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) को यह भी निर्देशित किया कि जब तक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हो जाता, उन्हें मानदेय का भुगतान न किया जाए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि—
- यदि किसी विकास खंड में पांच या उससे अधिक केंद्र बंद मिलते हैं, तो संबंधित मुख्य सेविका पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
- खंडवार मासिक बैठकें आयोजित कर कार्यों की समीक्षा व प्रशिक्षण व्यवस्था की जाए।
- पोषण ट्रैकर ऐप व पीएफएमएस पोर्टल पर सत्यापन कार्य अधूरा रहने पर मई माह का मानदेय रोक दिया जाएगा।
दैनिक निरीक्षण का निर्देश भी दिया गया:
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाएं प्रतिदिन सुबह 8 बजे किसी एक आंगनबाड़ी केंद्र से जियो टैग लोकेशन भेजें, कम से कम एक घंटे तक केंद्र पर मौजूद रहें, और दोपहर 12 बजे से कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी के इस सख्त रुख से साफ है कि अब आंगनबाड़ी व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सख्ती बरती जाएगी।
0 Comments