ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
- पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में 15 मामलों की सुनवाई
- दो दंपतियों ने आपसी सहमति से विवाद खत्म कर समझौता किया
- महिला पुलिसकर्मियों की टीम रही मौके पर मौजूद
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 22 मई 2025 को पुलिस लाइन परिसर में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 15 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई। इस दौरान दो दंपतियों के बीच लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवादों का आपसी सहमति से समाधान निकल आया, जिसके बाद उन्हें समझौता कराने के बाद विदा कर दिया गया।
थाना कटरा का मामला
थाना कटरा क्षेत्र के एक दंपति की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी। कुछ समय से दोनों के बीच पारिवारिक मतभेद चल रहा था। मामले की सुनवाई के दौरान प्रथम पक्ष ने बताया कि अब दोनों के बीच समझौता हो चुका है और वह अपनी सहमति से समझौतानामा प्रस्तुत कर रही है। द्वितीय पक्ष फौजी सिपाही है, जो छुट्टियाँ न मिलने के कारण पेश नहीं हो सका। बावजूद इसके दोनों ने आपसी सहमति से विवाद सुलझा लिया। प्रथम पक्ष को समझौतानामा सौंपकर परिवार परामर्श केंद्र से विदा किया गया।
थाना सदर बाजार का मामला
वहीं थाना सदर बाजार के एक दंपति, जिनकी शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी, के बीच भी पारिवारिक विवाद था। दोनों पक्षों को केंद्र में बुलाकर आपसी बातचीत कराई गई और उन्हें समझाया गया। इसके पश्चात दोनों ने एक साथ रहने की सहमति जताई और विवाद को समाप्त कर दिया। समझौते के बाद दोनों को परिवार परामर्श केंद्र से विदा किया गया।
मौके पर उपस्थित पुलिस टीम
इस मौके पर प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र महिला उप निरीक्षक श्रीमती मधु यादव, महिला आरक्षी मोनिका, महिला आरक्षी करुणा, महिला आरक्षी मोनिका कुमारी तथा आरक्षी सौरभ कुमार मौजूद रहे।
परामर्श केंद्र की इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस अब सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और परिवारों को जोड़ने की दिशा में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।


0 Comments