ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
- खौलता तेल डालने के संगीन मामले में तीन नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
- थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मिली बड़ी सफलता
- बंका घाट से तीनों अभियुक्तों को दबोचा गया, न्यायालय में किया गया पेश
शाहजहांपुर। अपराध नियंत्रण व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खौलता तेल डालकर महिला को झुलसाने के गंभीर मामले में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की बहन पर तीन आरोपियों द्वारा कढ़ाई का खौलता हुआ तेल डालने का आरोप है। इस मामले में वादिनी द्वारा थाना कोतवाली में तहरीर दी गई थी, जिस पर तत्काल प्रभाव से मुकदमा अपराध संख्या 227/25 धारा 124(1) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।
मुकदमे में नामजद अभियुक्त मोनू उर्फ महेन्द्र (32 वर्ष), रामनिवास शर्मा (68 वर्ष) एवं अजय उर्फ अज्जू (20 वर्ष), तीनों निवासी मोहल्ला काशीराम कॉलोनी व वर्तमान में बाबूजई, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहांपुर को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22 मई 2025 को बंका घाट से दोपहर 2:30 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
- मोनू उर्फ महेन्द्र पुत्र रामनिवास शर्मा (उम्र 32 वर्ष)
- रामनिवास शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा (उम्र 68 वर्ष)
- अजय उर्फ अज्जू पुत्र रामनिवास शर्मा (उम्र 20 वर्ष)
(सभी निवासी मोहल्ला काशीराम कॉलोनी, वर्तमान पता बाबूजई, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहांपुर)
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
- प्रभारी निरीक्षक श्री अश्वनी कुमार
- उपनिरीक्षक भूपेन्द्र कुमार
- हेड कांस्टेबल 375 बिजेन्द्र सिंह
- कांस्टेबल 2097 अमन कुमार
कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही को स्थानीय स्तर पर एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
0 Comments