ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर के थाना निगोही क्षेत्र के राघवपुर गांव में दबंगों की हैवानियत से त्रस्त एक गरीब परिवार ने घर छोड़ने का मन बना लिया है। जिस घर में खुशियों की तैयारियां चल रही थीं, अब वहां मातम और भय का माहौल है।
- दबंगों ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से किया हमला
- तीन लोग गंभीर रूप से घायल, खून से सना मिला घटनास्थल
- 15 मई को दी गई तहरीर, पुलिस ने हल्की धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
- 18 मई को फिर किया गया हमला, महिलाएं और बच्चे भी नहीं बचे
- पीड़ित ने उच्च अधिकारियों तक भेजा शिकायती पत्र
प्राप्त जानकारी के अनुसार राघवपुर निवासी एक गरीब परिवार पर रामरतन, सुरेश, विमल, रामप्रसाद, नन्ने, हीरालाल, अखिलेश, आदेश समेत कई लोगों ने अचानक घर में घुसकर लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। खून से सने कपड़े और फर्श पर खून की छींटें इस वीभत्स घटना की पुष्टि करते हैं।
इतना ही नहीं, जब पीड़ित परिवार ने 15 मई को थाना निगोही में तहरीर दी तो पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले को दबाने की कोशिश की। इससे दबंगों के हौसले और बुलंद हो गए। 18 मई को इन आरोपियों ने दोबारा हमला करते हुए पूरे परिवार को घर में बंद कर पीटा, जिसमें महिलाएं और बच्चे तक नहीं बचे।
पीड़ित परिवार की हालत यह हो गई है कि शादी के उत्सव की जगह अब वे अपने ही घर से निकलने को मजबूर हैं। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को लिखित में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस गंभीर मामले को कितनी संवेदनशीलता से लेता है और दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।
0 Comments