Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में लव जिहाद के मामलों को लेकर हिंदू संगठन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

- जिले में बढ़ते लव जिहाद के मामलों को लेकर जताई चिंता
- किशोरियों की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
- कार्रवाई न होने पर थानों के घेराव और आंदोलन की चेतावनी

शाहजहांपुर। जिले में लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर हिंदू युवा संगठन ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने जिले के कई थानों में दर्ज मामलों का हवाला देते हुए किशोरियों की बरामदगी और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

ज्ञापन में निम्न बिंदुओं को उठाया गया:

  1. जिले में लव जिहाद के मामले बढ़े: खुटार, पुवायां, सिंधौली, निगोही, कांट क्षेत्रों में लव जिहाद की घटनाएं सामने आई हैं। संगठन ने प्रशासन से इन पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

  2. खुटार व मुरादपुर की दो किशोरियां लापता: खुटार के टाह पूर्व कला से पांच माह और मुरादपुर से दो माह पूर्व किशोरियां लापता हैं। आशंका जताई गई है कि वे लव जिहाद का शिकार बनी हैं। परिजनों को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

  3. कांट क्षेत्र से नाबालिग बालिका अगवा: कांट के नगला बनवारी गांव की एक नाबालिग बालिका को एक माह पूर्व अगवा किया गया। रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस न तो आरोपी को पकड़ सकी है और न ही बालिका को बरामद किया गया है।

  4. सिंधौली में फर्जी नाम से प्रेमजाल: सिंधौली क्षेत्र में एक युवक ने फर्जी नाम से हिंदू बालिका को फंसाया और अब उसका धर्मांतरण कर निकाह की कोशिश कर रहा है। परिजनों द्वारा कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो संबंधित थानों का घेराव और हाईवे जाम जैसे आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

ज्ञापन में संगठन के जिला प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं।

Post a Comment

0 Comments