Hot Posts

6/recent/ticker-posts

काकोरी क्षेत्र में अवैध ताड़ी बिक्री पर आबकारी विभाग का शिकंजा, कई लीटर नशीली ताड़ी नष्ट

पत्रकार: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ

**- काकोरी क्षेत्र के घुर-घूरी तालाब चौकी अंतर्गत की गई छापेमारी

  • अवैध रूप से नशीली ताड़ी पिलाने वालों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
  • कई लीटर नशीली व जहरीली ताड़ी को किया गया नष्ट
  • ताड़ी निकालने वाले उपकरण भी मौके पर किए गए नष्ट**

लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली ताड़ी बेचने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सख्ती दिखाई है। घुर-घूरी तालाब चौकी के अंतर्गत चल रही इस अवैध गतिविधि पर शिकंजा कसते हुए विभाग ने कई स्थानों पर छापेमारी की।

मलिहाबाद के आबकारी निरीक्षक अखिलेश चौधरी ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त के दौरान कई स्थानों पर नशीली व जहरीली ताड़ी बेचते हुए लोगों को पकड़ा। उन्होंने मौके पर ही कई लीटर ताड़ी को नष्ट करवाया और ताड़ी उतारने के लिए इस्तेमाल हो रहे उपकरणों को भी नष्ट कर दिया।

बताया जा रहा है कि काकोरी क्षेत्र में लंबे समय से ताड़ के पेड़ों के नीचे अवैध रूप से ताड़ी पिलाई जा रही थी, जिससे क्षेत्रीय लोगों की सेहत पर भी खतरा मंडरा रहा था। आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध ताड़ी कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।


Post a Comment

0 Comments