पत्रकार कल्लू उर्फ रजनीश लखनऊ
– बिना मानचित्र पास कराई जा रही थी जमीन की प्लाटिंग
– एलडीए ने बुलडोजर चलाकर की बड़ी कार्रवाई
– पूर्व प्रधान समेत कई प्रॉपर्टी डीलर निशाने पर
लखनऊ के काकोरी क्षेत्र स्थित कठिनगरा गांव में अवैध प्रॉपर्टी डीलिंग पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां बिना नक्शा पास कराए ही प्लॉटिंग कर बेचने का खेल चल रहा था, जिस पर आखिरकार एलडीए की नजर पड़ी और 'बाबा का बुलडोजर' गरज उठा।
एलडीए अधिकारियों की टीम ने कई बीघा जमीन पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और प्रॉपर्टी डीलरों में अफरा-तफरी मच गई है।
एलडीए के अधिकारी ने बताया कि पूर्व प्रधान मानसिंह यादव, टोनिल और मेवालाल की ओर से बिना किसी वैध नक्शे के जमीन की अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। ये लोग नियमों को ताक पर रखकर जमीन के टुकड़े कर लोगों को बेच रहे थे।
प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के किसी भी प्रकार की प्लाटिंग या निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। स्थानीय प्रशासन की यह कार्रवाई भविष्य में अवैध प्रॉपर्टी कारोबारियों के लिए एक सख्त चेतावनी मानी जा रही है।
0 Comments