ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर के थाना तिलहर पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दो वांछित वारंटियों को उनके घर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी एक ही गांव के निवासी हैं और उनके विरुद्ध पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में की गई। थाना तिलहर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी ग्राम सहवेगपुर से की।
गिरफ्तार किए गए वारंटी इस प्रकार हैं:
इन दोनों के विरुद्ध थाना तिलहर में पूर्व से आबकारी अधिनियम और आयुध अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इन्हें दिनांक 18 मई 2025 को सुबह लगभग 10:15 बजे उनके आवास से गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सुशील का आपराधिक इतिहास:
अनिल का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
थाना तिलहर पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
0 Comments