ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
– घायल अवस्था में जंगल में मिला था कौशल उर्फ मंगल
– अस्पताल में इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
– अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार ने दी घटना की जानकारी
थाना सदर बाजार क्षेत्र के साहबाज नगर चौकी अंतर्गत ग्राम बेहटा मजरा के जंगल में उस समय हड़कंप मच गया जब कौशल उर्फ मंगल नामक युवक घायल अवस्था में पाया गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार ने इस मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया है।
पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है ताकि घटना के पीछे का सच सामने आ सके। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
0 Comments