ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में आज दिनांक 23 मई 2025 को शुक्रवार के दिन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार “SAATHI (Survey for Aadhaar and Access to Tracking & Holistic Inclusion) अभियान” के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ओम प्रकाश मिश्र-तृतीय ने की। बैठक उनके विश्राम कक्ष में संपन्न हुई जिसमें अभियान से संबंधित समिति के नामित सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारीगण:
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा
- जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा
- प्रभारी तहसीलदार सदर सुश्री निशी सिंह
- जिला विद्यालय निरीक्षक श्री हरिवंश कुमार
- थाना एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह यादव
- सम्प्रेक्षण गृह अधीक्षक श्री सुधीर कुमार सक्सेना
- राजकीय बालगृह बालक प्रभारी श्री आशीष कुमार
- बाल संरक्षण अधिकारी श्री निकेत कुमार
- सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सुप्रिया अवस्थी
- चाइल्ड लाइन प्रभारी श्री विनय कुमार शर्मा
- पैनल लॉयर्स एवं पराविधिक स्वयंसेवकगण
सचिव श्री ओम प्रकाश मिश्र ने सभी सदस्यों को निर्देशित किया कि 18 वर्ष से कम उम्र के निराश्रित, गरीब एवं असहाय बच्चों की पहचान कर उनका विवरण निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर प्राधिकरण को उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक सदस्य अपने कार्य को मेहनत, ईमानदारी व दृढ़ता से सुनिश्चित करें ताकि जनपद शाहजहांपुर में कोई भी बच्चा आधार कार्ड जैसी मूलभूत पहचान से वंचित न रह जाए। साथ ही, इस अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए गए ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को इसका लाभ मिल सके।
यह बैठक समाज के सबसे कमजोर वर्ग—निराश्रित बच्चों—के लिए आधार जैसी पहचान सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही, जिसमें विभिन्न विभागों की सहभागिता ने अभियान को मजबूती प्रदान की।
0 Comments