ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान, हरदोई
हरदोई। जनपद के थाना संडीला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से अवैध असलहा, चोरी किया गया डीजल, छीनी गई इनोवा कार और लाखों रुपये नगद बरामद किए गए। इस खुलासे के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सराहना करते हुए पुलिस टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जून को मोहम्मद आदिल पुत्र मोहम्मद आशिक अली निवासी मोहल्ला सैनिक कॉलोनी, थाना कोतवाली शहर, जनपद शाहजहांपुर ने थाना संडीला में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि वह अपनी इनोवा गाड़ी से लखनऊ से शाहजहांपुर जा रहे थे। रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर गाड़ी छीन ली।
इस गंभीर वारदात के बाद संडीला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और एसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई। शुक्रवार को पुलिस को सफलता मिली और उन्होंने गिरोह के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:
इनके पास से एक इनोवा गाड़ी, अवैध असलहे, बड़ी मात्रा में डीजल और लाखों की नकदी बरामद हुई। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
एसपी ने कहा कि यह गिरफ्तारी आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की सजगता का परिणाम है। इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस द्वारा पूछताछ और विवेचना के बाद गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
0 Comments